Ayushman Card Apply Online Rajasthan 2024 | मोबाइल ऐप से आयुष्मान कार्ड बनाए

By Harish Katara

Updated on:

Ayushman Card apply online rajasthan 2024 Mobile Phone से कैसे बनाए
---Advertisement---

अगर आपका आयुष्मान कार्ड नही बना है तो आप अपने मोबाइल फोन से भी Ayushman card apply online rajasthan 2024 कर सकतें है ।

अब CSC केन्द्र या आयुष्मान कार्ड मित्र के पास जाकर बनवाने का समय नही मिल रहा हो तो Ayushman card मोबाइल App से भी बनाया और प्राप्त किया जा सकता है।

इसका तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) “भारत की प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा/ आश्वासन योजना है , जिसकी की भारत शासन द्वारा केन्द्रीय वित्त बजट़ 2018 में की घोषणा की गई ।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) द्वारा राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य इको-सिस्टम बनाने के उद्देश्य से
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के रुप में लागू की गई।

जिसके दो मुख्य स्तंभ है, देश में एक लाख हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स स्थापित करना एवं 10 करोड परिवारो को प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा कवच प्रदान कर 5.लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराना।

Ayushman Card Apply Online Rajasthan 2024 |PMJAY gov in

अब लाभार्थी स्वयं आयुष्मान कार्ड Ayushman Card Mobile App से आसानी से नीचे दी गई निम्नलिखित प्रक्रिया अपना कर घर बैठे भी बना सकते है।

Ayushman Card प्राप्त करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का Play Store ऑपन करके Ayushman app टाइप कर सर्च करके app install कर ऑपन कर लेगें ।
  • ऑपन करने के बाद Login बटन पर क्लिक करने पर Beneficiary और Opretor दो ऑप्शन दिखाई देगें
    यहा पर आपको Beneficiary ऑप्शन सलेक्ट कर लेना है और नीचे अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही Verify पर क्लिक करेंगे आपके नम्बर पर OTP आयेगी उसे दर्ज कर Verify कर लेगें
    Captcha code भर कर Login पर क्लिक करेंगे।
  • अब यहा पर आपके सामने Interface खुलेगा इसमें आपको सबसे पहले अपना State सलेक्ट कर देना है उसके बाद स्कीम वाले ऑप्शन में PMJAY सलेक्ट कर देना है
    उसके बाद आप सर्च किसके द्वारा
    1.Aadhar number
    2.Name
    3.Jan Aadhar number
    4.Location-Rural
    5.Location-Urban
    6.PMJAY id
    करना चाहते है यह सलेक्ट कर देना है।
  • अगर एक व्यक्ति का सर्च करना है तो आधार नम्बर से भी सर्च कर सकते जिससे उस व्यक्ति के सभी फैमली मेम्बर की जानकारी आपके सामने आ जायेगी।
  • तो चलिए हम आधार Aadhar Card सलेक्ट कर लेते है उसके बाद अपना District सलेक्ट कर लेंगे फिर अपना आधार नंबर दर्ज करके आप जैसे ही क्लिक करेगें तो ।
    उस आधार कार्ड से जुडी सारी Details आ जाएगी यानी आयुष्मान कार्ड से जुडी आपके पुरे परिवार के सदस्य की जानकारी आपको दिखाई देगी जिसकी Kyc हुई है या नही हुई है।
  • अगर जिस सदस्य की Kyc complete हो गई होगी तो उसके साइड में Download Ayushman Card का ऑप्शन दिखाई देगा ।
    उस पर क्लिक करके Pdf Format में Download कर सकते है और Print out निकाल सकते है ।

Ayushman Card Apply Online Rajasthan 2024 | Mobile Phone App से E-kyc कैसे करे

  • अगर आपका आयुष्मान कार्ड नही बना है तो साइड मे Do E-kyc का ऑप्शन दिखाई देगा ,नई E-kyc करने के लिए Do E-kyc पर क्लिक करके Kyc Complete कर लेनी है ताकि आपका भी आयुष्मान कार्ड Genrate हो सके।
  • E-kyc बटन पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको Kyc करने के कई ऑप्शन दिखाई देगें जिसमें आप Aadhar otp भेज कर Kyc कर सकते है इसके अलावा
    Eyes Machin
    Fingerprint या फिर
    Face से भी आप E-kyc कर सकते है।
  • Aadhar Card में अगर मोबाइल नंबर अपडेट है तो Aadhar otp ऑप्शन सलेक्ट करेगें Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगें।
    जैसे ही Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करेगें नीचे स्क्रॉल कर Check box पर क्लिक करेंगे उसके बाद Allow पर क्लिक करेंगें।
  • Allow पर क्लिक करने पर 2 OTP Generate होगी। एक आपके मोबाइल नंबर पर Beneficiary OTP आयेगी।
    और दुसरी Aadhar OTP आधार कार्ड मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयेगी।
    दोनो OTP आ जाने के बाद Beneficiary OTP और Aadhar OTP दर्ज करके Aadhar Card Verify कर लेगें।
  • Aadhar Card Verify हो जाने कें बाद उसी मेम्बर को सलेक्ट रखना , जिसकी आपको E-kyc करनी है ।
    नीचे आपको फिर से E-kyc पर क्लिक करना है , फिर से वही ऑप्शन आ जायेगें।
  • Aadhar OTP वाला ऑप्शन सलेक्ट कर Aadhar Verify पर क्लिक कर नीचे स्क्रॉल करके Check box क्लिक करके Allow पर क्लिक करेगें
  • फिर से 2 OTP , Beneficiary OTP और Aadhar OTP अपने मोबाइल नंबर पर आयेगी उसे दर्ज कर Verify कर लेगें।
  • अब OTP Verify होते ही आपका फोटो अपलोड करना होगा तो कैमरे के Icon पर क्लिक करके फोटो क्लिक कर देना है।
  • फोटो अपलोड कर लेने के बाद अब नीचे स्क्रॉल करने पर Do you have mobile number का ऑप्शन दिखाई देगा , अगर आपके पास मोबाइल नंबर है तो Yes कर Mobile number भर के Verify कर Mobile number add कर देगें , नही है तो No सलेक्ट करें ।
  • इसके बाद आप Relation with family had यानि परिवार के मुखिया से आपका क्या सम्बन्ध यह बताना है अगर आप खुद हो तो Self नही तो , Mother, Daughter , Son जो भी हो आप सलेक्ट कर Pin code भर देना है।
  • आप ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र से यह पुछा जायेगा अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हो तो Rural और शहरी क्षेत्र से हो तो Urban सलेक्ट कर देना है।
  • उसके बाद अपना तहसील ,गाव जो है सलेक्ट कर फाइनल में Submit बटन पर क्लिक करके Submit कर देगें।
  • जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे आप देखेंगे कि Request Successfully submit हो चुका है , थोडा सा टाइम लगेगा आपका Ayushman Card बनने में उसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड तैयार हो जायेगा।
  • OK कर देगें OK कर देने के बाद Home Page पर Redirect कर दिया जायेगा अब आप यहा देख सकते है आपके नाम के साइड में Download का ऑप्शन आ रहा है , इस पर क्लिक करके आपका Ayushman Card Dwonload कर सकते है।
https://youtu.be/leiiJ7l5k5E?si=cUzJzG9oxkV9YeXl

 

इस प्रकार से आप Ayushman Card apply online rajasthan 2024 आसानी कर सकते है।

Related Post

Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana Online Registration: हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली

प्रधानमंत्री मोदीजी ने 13 फरवरी 2024 को PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को किया था लांच । केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को 75 हजार करोड ...

PM Vishwakarma Yojana Loan Kaise Le? फ्री ट्रेनिंग और 3 लाख रु. तक का लोन

PM Vishwakarma Yojana Loan Kaise Le?जी हां PM vishwakarma yojana के अन्तर्गत 1 लाख 3 लाख रु. तक का लोन मिलता है। और साथ में आप जो काम ...

हर साल 12,000/- रु.मिलेगें Central Sector Scholarship 2023-24 | Last Date 31 दिसंबर

कॉलेज और विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की Central Sector Scholarship (PM USP CSSS) योजना उच्च अध्ययन के दौरान उनके दैनिक खर्चो को पूरा करने मे ...

Leave a Comment