Sarkari Job

Pashu Paricharak Bharti 2024 Online Form Date जारी, मिल रहा है दोबारा मौका।

By Harish Katara

Updated on:

Pashu Parichar Bharti 2024 From Online
---Advertisement---

राजस्थान पशु परिचारक भर्ती 2023 में फॉर्म ऑनलाइन करने से वंचित रह गयें अभ्यर्थियों के लिए Pashu Paricharak bharti 2024 online form Date अप्लाई करने का एक बार फिर से मौका मिल गया है।

आपको ज्ञात होगा की Rsmssb द्वारा 5934 पदों पर पशु परिचारक भर्ती नोटिफिकेशन दिनांक 06/10/2023 को जारी किया गया था।
लेकिन किसी कारणवश नोटिफिकेशन में कुछ बदलाव करके का संशोधित नोटिफिकेशन एक बार फिर से दिनांक 12/01/2024 जारी हुआ है।

ऑनलाइन आवेदन दिनांक 19/01/2024 से दिनांक 17/02/2024 तक बोर्ड की वेबसाइट पर भरे जा सकते है।
पशु परिचारक भर्ती परीक्षा 2024 Syllabus, Age limit , Salary , की सम्पूर्ण जानकारी ।

pashu paricharak bharti 2024 online form Date से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी।

  • पशु परिचारक के पदों की भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा संभावित माह अप्रैल से जून 2024 के मान्य अवटित परीक्षा केन्द्री पर कराई जायेगी।
    इस संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जायेगी।
  • बोर्ड द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाईट के माध्यम से ही आईन प्रवेश-पत्र जारी किये जाएंगे।
    बोर्ड द्वारा डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
    बोर्ड की वेबसाईट पर प्रवेशपत्र जारी किये जाने की सूचना समाचार पत्र एवं वेबसाईट के माध्यम से जारी की जाएगी।
    आवेदक अपना प्रवेश पत्र वेबसाईट से प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र क्रमांक ध्यान में रखे।
  • Pashu paricharak bharti 2024 online form Date करने के लिए पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता:-

    • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सैकण्डरी (10वीं) या उसके समकक्ष परीक्षा।
    • देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

    जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो रहा हो, जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है या सीधी भर्ती के लिए उक्त पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन वह उसे उपयुक्त चयन एजेंसी को अपेक्षित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

    • स्वास्थ्यः पशु परिचारक के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का होना चाहिए और वह ऐसे किसी मानसिक या शारीरिक दोष से मुक्त होना चाहिए जो कि पशु परिचर के रूप में उसके कर्तव्यों के कुशल पालन में बाधा डाल सके और यदि वह चयनित कर लिया जाता है तो उसे इसके लिये अपना आरोग्यता प्रमाण पत्र उस जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या मेडीकल ज्यूरिस्ट द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्तुत करना होगा जिस जिले में सामान्यतः यह निवास करता है।
    • चरित्र-सेवा में सीधी भर्ती के लिए आवेदक का चरित्र ऐसा होना चाहिये जिससे कि वह पशु परिचारक के पद पर नियुक्ति के लिये योग्य हो सके। उसे सचरित्र का प्रमाण पत्र ऐसे विश्वविद्यालय, स्कूल या कॉलेज जहां उसने अंतिम शिक्षा प्राप्त की हो, के प्रधानाचार्य / शिक्षा अधिकारी केद्वारा प्रदत, प्रस्तुत करना होगा और दो ऐसे उत्तरदायी व्यक्तियों के प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने होगें जो आवेदन पत्र की दिनांक से 6 महीने पहले के न हो और अभ्यर्थी के रिश्तेदार द्वारा दिये हुये नहीं हो।

    राष्ट्रीयता/ Citizenship :-

    1. भारत का नागरिक हो, या
    2. नेपाल का प्रजाजन हो, या
    3. भूटान का प्रजाजन हो, या
    4. ऐसा तिब्बती शरणार्थी जो दिनांक 1-1-62 से पहले भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से आया था, या
    5. भारतीय मूल का व्यक्ति ने जो भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश कीनिया, युगान्डा और संयुक्त तंजानिया गणराज्य (भूतपूर्व टंगानिया तथा जंजीबार), जाम्बिया, मालवी, जैर और इथोपिया से भारत में स्थानान्तरण कर लिया हो।

    नोटः परन्तु शर्त यह है कि वर्ग (2), (3), (4). (5.) से सम्बन्धित प्रार्थियों को भारत सरकार के गृह एवं न्याय विभाग द्वारा प्रदत्त पात्रता का वांछित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

    भर्ती आयु-सीमा( Age limit ) :-

    आवेदक 1, जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो।
    राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 23.09.2022 द्वारा विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन कर आयु सीमा में छूट दी है।

    अधिकतम आयु सीमा में छूट –

    1. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान के मूल निवासी है, के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
    2. सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
    3. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान की मूल निवासी है, के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।

    Pashu paricharak bharti 2024 online form Fees

    • सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – रूपये 600/-
    • राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचितजाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु रूपये 400/-
    • समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु रूपये 400/-

    नोट:-राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक

    रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा।
    अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क देना होगा।

    पशु परिचारक भर्ती 2024 सैलेरी

    राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार पशु परिचारक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-1 निर्धारित है।
    परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।

    राजस्थान पशु परिचारक भर्ती 2024 Syllabus एवं परीक्षा पैटर्न

    प्रश्न पत्र का नामप्रश्नो की संख्याकुल अंक
    भाग-(अ)105105
    भाग-(ब)4545
    कुल योग150150

    परीक्षा अवधि 3 घंटे

    • पाठ्यक्रम के अनुसार समान अंक वाले बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के कुल 150 प्रश्न होंगे।
    • अधिकतम पूर्णांक 150 अंक होंगे।
    • प्रत्येक सही उत्तर के लिये अधिकतम 1 (एक) अंक देय होगा।
    • प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/4 अंक काटा जावेगा।
    • प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
    • परीक्षा का मानक स्तर सैकण्डरी का होगा।

    राजस्थान पशु परिचारक भर्ती 2024 Syllabus :-

    भाग-(अ) (भारांक 70 प्रतिशत)

    प्रश्नों की संख्या : 105
    पूर्णांकः 105

    राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।

    भाग – (ब) (भारांक 30 प्रतिशत)

    प्रश्नों की संख्या: 45
    पूर्णांकः 45

    पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन,

    जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर,

    ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध/मांस/अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन,

    भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं/पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ,

    पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन,
    डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।

    समस्त सूचनाएं बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in  एवं https://rssb.rajasthan.gov.in  के माध्यम से

    प्रकाशित/सूचित की जायेगी। 

    कृपया इस भर्ती परीक्षा के संबंध में समस्त अद्यतन जानकारी के लिये बोर्ड की वेबसाईट को निरंतर रूप से देखते रहें।

    Harish Katara

    Related Post

    Bstc Form Date 2024 Rajasthan यहां देखें , अब VMOU करवायेंगा परीक्षा

    bstc form date 2024 Rajasthan का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त हो गया है।जी हां राजस्थान में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम  ...

    Junior Engineer Bharti 2024 के UPSSSC ने 4016 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु।

    Junior Engineer Bharti 2024 की खबर है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) Junior Engineer Bharti का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओ के लिए जिन्होंने सिविल ...

    Madras High Court Recruitment 2024 Notification Released , 2329 पदों पर भर्ती होगी भर्ती ।

    Madras High Court ने ऑफिस अटेंडेंट, प्रोसेस सर्वर, सफाई कर्मचारी, वॉचमैन, ड्राइवर और अन्य के विभिन्न जिलों में कुल 2329 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Madras High ...

    TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024 Last Date 15 मई तक होगें आवेदन।

    TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024 Last Date 29 अप्रैल थी जो कि अब 15 मई तक बढ़ा दिए गई है ,ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित उम्मीदवारों को ...

    Leave a Comment