प्रधानमंत्री मोदीजी ने 13 फरवरी 2024 को PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को किया था लांच ।
केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को 75 हजार करोड रु की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मिली मंजूरी।
इस योजना में 1 करोड घरो पर सोलर पैनल लगाये जाएगें।
78 हजार रुपए तक की सब्सिसडी केंद्र सरकार देगी।
1 करोड घरो को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी।
300 यूनिट में से कुछ यूनिट बिजली बच जाती है तो उपभोक्ता उन्हे बेच कर सालाना 15,000 रु. तक का सकेगें।
Pm surya ghar muft bijli yojana online registration | सोलर स्कीम के लिए एप्लाई कैसे?
Pm surya ghar muft bijli yojana 2024 का आसानी से लाभ मिल सके इसके लिए एक नेशनल पोर्टल लांच किया गया है
जो घरो के रेजीडेंशियल कंज्यूमर है उस पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले pmsuryaghar.gov.in/ पर जाएं।
Apply for rooftop solar के ऑप्शन पर क्लिक करें। - रजिस्टेशन पेज खुलेगा।
- इस पर जानकारी भरें।
- फिर डिस्कॉम से फिजीबिलिटी अप्रूवल मिलते ही रजिस्टर्ड वेंडर से संपर्क करें।
- इंस्टॉलेशन के बाद नेट मीटर के लिए आवेदन करें। मीटर लगने के बाद डिस्कॉम की टीम निरीक्षण करेगी और कमीशनिंग सर्टिफिकेट देगी।
सालाना 15,000 रुपए तक कैसे कमा सकेंगे?
एक किलोवॉट का प्लांट 4 यूनिट बिजली बनाता है। इस हिसाब से 3 किलोवॉट प्रतिदिन 12 यूनिट तक बिजली बनाएगा।
इससे 360 यूनिट महीने में बनेंगी।
यदि आप 200 यूनिट तक महीने में खर्च करते हैं तो बची हुई 160 यूनिट नेट मीटरिंग के जरिए कंपनी को वापस चली जाएगी।
कंपनी इसका आपको भुगतान करेगी।