Madras High Court ने ऑफिस अटेंडेंट, प्रोसेस सर्वर, सफाई कर्मचारी, वॉचमैन, ड्राइवर और अन्य के विभिन्न जिलों में कुल 2329 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Madras High Court Recruitment 2024 Notification जारी किया है।
उम्मीदवारों को संबंधित भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने से पहले यहाँ Mhc Recruitment 2024 Notification Pdf से अपने जिले के अनुसार मद्रास उच्च न्यायालय भर्ती Notification Pdf डाउनलोड कर आवेदन की अंतिम तिथि, पात्रता, रिक्तियां की जानकारी अच्छे से समझ ले हैं।
Madras High Court Recruitment 2024 Notification के अनुसार मद्रास हाई कोर्ट भर्ती लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2024 से जारी है , इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करते है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अन्तिम तारीख 27 मई 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Madras High Court Recruitment 2024 Notification
भर्ती विभाग | Madras High Court , Tamilnadu |
Notification जारी | 28 April 2024 |
पद का नाम | ऑफिस अटेंडेंट, प्रोसेस सर्वर , सफाई कर्मचारी, वॉचमैन, वॉचमैन-मसलची और अन्य |
कुल पद | 2329 |
Online Application From Last Date | 27 May 2024 |
Office Website | https://mhc.tn.gov.in |
Madras High Court Recruitment 2024 Vacancy Details
Madras High Court ने विभिन्न जिलों में अलग-अलग कुल 2329 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है इसमे पद अनुसार वैकेसी विवरण इस प्रकार है।
ऑफिस अटेंडेंट 638 पद, प्रोसेस सर्वर 242 पद, सफाई कर्मचारी 202 पद, वॉचमैन 459 पद, वॉचमैन-मसलची 85 पद, मसलची 402 पद, वॉटरमैन : 2 पद स्वीपर 1 पद, रीडर: 11 पद, एग्जामिनर : 60 पद, सीनियर वैलिफ : 100 पद, प्रोसेस राइटर 1 पद, जीरॉक्स ऑपरेटर 53 पद, ड्राइवर 27 पद, कॉपिस्ट अटेन्डर 16 पद और गार्डनर 12 पद।
Madras High Court Recruitment 2024 Qualification
उम्मीदवारों आवेदन करने स पहले अपनी आवश्यक पात्रता मानदंड यानी शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा सुनिश्चित कर लेनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता:
- Examiner, Reader, Senior Bailiff, Junior Bailiff/Process Server, Process Writer & Xerox Operator पद के लिए उम्मीदवार को S.S.L.C. उत्तीर्ण होना चाहिए।
सार्वजनिक परीक्षा या समकक्ष, जो उन्हें उच्चतर माध्यमिक में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त कराती है
या अध्ययन के कॉलेज पाठ्यक्रम। - ड्राइवर की पद के लिए, उम्मीदवारों को आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार मोटर वाहन चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
उनके पास ड्राइविंग में कम से कम पांच साल का व्यावहारिक अनुभव भी होना चाहिए। - Copy attendants and Office Assistants के लिए आठवीं कक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
साथ ही उन्हें साइकिल चलाने में भी सक्षम होना चाहिए। - सफाई कर्मचारी/सफाईकर्मी, माली, चौकीदार/नाइटवॉचमैन, नाइटवॉचमैन/मसालची, चौकीदार/मसालची, सफाईकर्मी, जलकर्मी/जल महिला और तमिल पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए।
आयु सीमा :
मद्रास हाई कोर्ट भर्ती 2024 लिए उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित कि गई है।
जबकी अनुसूचित जाति SC/जनजाति ST (सभी जातियों की अरुंथा विधवाओं) के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है।
पिछड़ा वर्ग / विमुक्त समुदाय, बी वर्ग के मुसलमानों के लिए आयु सीमा 34 वर्ष है।
Madras High Court Recruitment 2024 Application Fees
आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा।
मद्रास हाई कोर्ट भर्ती लिए आवेदन शुल्क प्रत्येक पद के लिए 500/-रुपये ।
एससी/ एसटी उम्मीदवारो को आवेदन शुल्क नही लिया जायेगा।
आवेदन शुल्क का तरीका ऑनलाइन है।
Madras High Court Recruitment 2024 Apply Online: कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले Madras High Court Recruitment 2024 Official Website mhc.tn.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर MHC Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Mobile No., Name , Aadhar Number , Password डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
- आपके ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट होगा।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।