bstc form date 2024 Rajasthan का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त हो गया है।
जी हां राजस्थान में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम Bstc exam 2024(Pre Deled 2024) प्रवेश परिक्षा का नोटिफिकेशन दिनांक 11 मई 2024 को आ गया है।
50% अंको से 12 वीं पास अभ्यर्थी Pre deled 2024 Official Website https://predeledraj2024.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Bstc Admit Card परीक्षा की तारिख से एक सप्ताह पहले ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा ।
Bstc परीक्षा 30 जून 2024 रविवार के आयोजित की जायेगी।
Bstc Form Date 2024 Rajasthan
Bstc Form 2024 Start Date | 11 मई 2024 |
Bstc form 2024 Last Date | 31 मई 2024 |
Bstc Exam Date 2024 | 30 जून 2024 , रविवार |
Bstc Admit Card | यहां से प्राप्त करें |
Bstc Result | – |
Bstc Official website 2024 | https://predeledraj2024.in |
Rajasthan Bstc Form 2024 के लिए पात्रता
- Bstc Form 2024 के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होगें जिन्होने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50% अंको से पास हो।
- वही अनु.जाती(SC)/ अनु. जनजाति(ST)/ , O.B.C. (अ.पि.व. / एस. बी. सी./ एम. बी. सी. / E. W. S. ,दिव्यांग (40 प्रतिशत या अधिक विकलांगता) ,विधवा/ परित्यक्ता / तलाकशुदा / महिलाओं के लिए 12वीं 45% अंको से पास होना जरूरी है।
जो अभ्यर्थी वर्ष 2024 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हुए है / हो रहे है, वे भी आवेदन करने हेतु पात्र होंगे, परन्तु उन्हें काउंसलिंग के समय तक पात्रता के सभी शर्तों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा।
Bstc Form Fees 2024: आवेदन शुल्क
- D. El. Ed. (सामान्य) अथवा D. El. Ed. (संस्कृत) किसी एक पाठ्यक्रम हेतु 450/- रु.
- D. El. Ed. (सामान्य) अथवा D. El. Ed. (संस्कृत) किसी एक पाठ्यक्रम के लिए- 500/- रु.
Bstc form apply 2024|आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन BSTC official website 2024 अधिकृत वेबसाईट: https://predeledraj2024.in के माध्यम से किये जा सकेंगे ।
- अभ्यर्थी राजस्थान राज्य के निर्धारित ई मित्र कियोस्क के माध्यम से भी फॉर्म भर सकते है एवं परीक्षा शुल्क जमा कर सकते है।
- अभ्यर्थी स्वयं के स्तर से भी आवेदन कर सकते है। परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु ऑनलाइन पेमेंट / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई के जरिये किया जा सकेगा तथा सफलतापूर्वक ऑनलाइन भुगतान के पश्चात अपने आवेदन पत्र की हार्ड कोपी प्रिंट कर सकेंगे |
- आवेदन पत्र ऑनलाइन ही स्वीकार्य होंगे, कार्यालय को हार्ड कोपी प्रेषित ना करें। किसी भी परिस्थिति में हाथ से भरे आवेदन पत्र / ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जायेंगें ।
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में समस्त प्रविष्ठियां सावधानी पूर्वक भरकर उसका प्रिंट ले तथा परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कोपी अपने पास संभाल कर रखे, जिसे काउंसलिंग के समय निर्देशानुसार जमा करवाना आवश्यक होगा | यदि आवेदन पत्र में कोई त्रुटि होती है तो इस के लिए प्रार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
BSTC Syllabus 2024
Bstc Exam Paper चार खण्डों में विभाजित होगा। कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगी। सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक (Multiple Choice Type Questions) प्रकार के होंगे। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं एवं प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का है। किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा।
प्रश्न पत्र चार खण्डों (अ.ब.स.द) में विभक्त होगा। खण्ड ‘द’ तीन उपखण्डों (I-अंग्रेजी, II-संस्कृत एवं III-हिन्दी) में विभाजित होगा।
खण्ड अ,ब, स एवं द का उपखण्ड 1-अंग्रेजी भाग सभी आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा।
खण्ड ‘द’ का उपखण्ड II-संस्कृत भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) – संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा
तथा खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III- हिन्दी भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा।
जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) सामान्य एवं प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) संस्कृत दोनों का चयन करते हैं, उन्हे खण्ड ‘द’ का उप-खण्ड II- संस्कृत भाग हल करना होगा।
(अ) Mental Ability (मानसिक योग्यता) , प्रश्न 50 -150 अंक
Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता), Discrimination (विभेदीकरण), Relationship (सम्बन्धता), Analysis (विश्लेषण). Logical Thinking (तार्किक चिन्तन)
(ब) General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) , 50 प्रश्न – 150 अंक
Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष), Political Aspect (राजनैतिक पक्ष), Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष), Economic Aspect (आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन). Social Aspect (सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष)
(स) शिक्षण योग्यता , प्रश्न 50 – 150 अंक
Teaching Learning (शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण),
Creativity (सृजनात्मकता). Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन), Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता)
(द) Language Ability (भाषा योग्यता) 50 प्रश्न
I.English , 20 प्रश्न – 60 अंक
Comprehension, Spotting Errors, Narration, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.
II. Sanskrit संस्कृत , 30 प्रश्न – 90 अंक
(केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.)- संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए)
स्वर, व्यंजन, (उच्चारण की स्थिति), शब्द रूप (इनफिनिटिव पुल्लिंग, इनफिनिटिव स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग) रूप (लट्लकार, लोटलकार, लाड. लकार और विधिलिंगलकार), उपसर्ग और प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन और विसर्ग संधि), समास ( तत्पुरुष, द्विगु और कर्म धारय समास), लिंग और शब्द, विकटाबियन और कारण ज्ञान।
III. Hindi (हिन्दी) , 30 प्रश्न – 60 अंक
शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द । युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।