कॉलेज और विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की Central Sector Scholarship (PM USP CSSS) योजना
उच्च अध्ययन के दौरान उनके दैनिक खर्चो को पूरा करने मे Financial Help करने के लिए
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 2008 से चलाई जा रही है।
इस साल 2023-24 में भी Central Sector Scholarship 2023-24(CSSS) के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है, वो अपनी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज जमा करके Last Date 31 दिसंबर से पहले ऑनलाइन आवेदन विभाग की Official Website पर जाकर कर सकते है।
Central Sector Scholarship 2023-24 Highlights :-
स्कॉलरशिप का नाम | सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप |
स्कॉलरशिप का उद्देश्य | विद्यार्थियों के दैनिक खर्चो में सहायता करना। |
आवेदन की प्रारम्भ तिथि | सितंबर 2023 |
Last Date of Csss 2023-24 | 31 दिसंबर 2023 |
National Scholarship Portal | https://scholarships.gov.in |
Scholarship Amount | 12,000 से 20,000 हजार तक |
Central Sector Scholarship 2023-24 Eligibility : छात्रवृत्ति के लिए पात्रता
कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए Central Sector Scholarship 2023-24 में आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड निम्न प्रकार है।
●12वीं कक्षा में किसी विशेष परीक्षा बोर्ड से संबंधित स्ट्रीम में पास 80% से ऊपर वाले छात्र।
●कोलेज और विश्वविद्यालय के Regular छात्र (पत्राचार या दूरस्थ माध्यम से नहीं)
●जिनकी पारिवारिक आय प्रति वर्ष 4.5 लाख रुपये से कम हो।
●किसी भी प्रकार की कोई अन्य छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त नहीं हो रही है।
●डिप्लोमा छात्र योजना के तहत पात्र नहीं हैं।
●जो छात्र एनएसपी पर अगले वर्ष के लिए छात्रवृत्ति के नवीनीकरण के लिए आवेदन करने से चूक गए हैं, यदि वे नवीनीकरण के लिए पात्रता की शर्तों को पूरा करते हैं।
●छात्रवृत्ति के नवीनीकरण के लिए प्रत्येक वर्ष अध्ययन के साथ-साथ कम से कम 75% अंक प्राप्त करना भी मानदंड होगा। किसी भी अनुशासित या आपराधिक आचरण वाले छात्रों के खिलाफ शिकायत, जिसमें रैगिंग में शामिल होने की शिकायत भी शामिल है, छात्रवृत्ति जब्त कर ली जाएगी।
Central Sector Scholarship 2023-24 योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
National Scholarship Portal पर रजिस्ट्रेशन से पहले छात्र वे निम्नलिखित दस्तावेज अपने पास रखें।
- बैंक पासबुक(बैंक खाता आवेदक के नाम पर होना चाहिए)
- 10वीं, 12वीं मार्क शीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- कोलेज में जमा की गई फीस की रसीद।
- पैतृक आय-प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र ,जहा आवश्यक हो।
- जहां भी आवश्यक हो विकलांगता प्रमाण पत्र।
छात्रवृत्ति की दर एवं अवधि (वित्तीय वर्ष 2022-23 से)Central Sector Scheme Of Scholarship Amount
कॉलेज और विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों के पहले तीन वर्षों के लिए स्नातक स्तर पर 12,000/- प्रति वर्ष
और ऐसे मामले में, जहां पाठ्यक्रम की अवधि पांच वर्ष/एकीकृत पाठ्यक्रम है, व्यावसायिक पाठ्यक्रम स्नातकोत्तर स्तर वाले छात्रों को 20,000 रु.प्रति वर्ष मिलेंगे।
चौथे और पांचवें वर्ष में 20,000/- प्रति वर्ष।
हालाँकि, B.tech, B.engg जैसे तकनीकी पाठ्यक्रम करने वाले छात्र स्नातक स्तर तक ही छात्रवृत्ति मिलेगी।
अर्थात रु. 12,000/- प्रति वर्ष प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के लिए और रु. चौथे वर्ष में 20,000/- रु
नोट: शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के संबंध में नए/नवीनीकरण छात्रवृत्ति के पहले तीन वर्षों के लिए 10,000/- प्रति वर्ष, भले ही वास्तविक रिलीज वित्तीय वर्ष 2022-23 में हो।
Central sector scholarship online apply 2023 : आवेदन प्रक्रिया
- Step – Central sector scholarship 2023-24 में आवेदन के लिए NSP Portal पर New Registration
- Central Sector Scholarship 2023-24 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Official Website के Home Page पर आना होगा
- होम पेज पर आने के बाद Applicant Corner के सेक्शन मिलेगा जिसमें आपको New Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके, सामने इसका रजिस्ट्रेशन फार्म खुलेगा जो इस प्रकार का होगा।
- अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फार्म को ध्यानपूर्वक तरिके से भरना होगा और
- अन्त मे आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके इसका लोॅगिन आई.डी व पासवर्ड प्राप्त क ले।
- Step पोर्टल में लोॅगिन करें और Central Sector Scholarship 2023-24 के लिए अप्लाई करे।
सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद आपको होम-पेज पर आना होगा जहा पर आपको Applicant Corner मिलेगा जिसमें आपको कुछ इस प्रकार-
- Fresh Applicant
- Renewal Applicant
- अब आपको यहा पर Fresh Applicant के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद, आपके सामने इसका आवेदन फार्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरें।
- मागें जाने वाले सभी दस्तावेजो को ध्यानपूर्वक स्कैन करके अपलोड करें
- लास्ट में Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके इसकी रसीद प्राप्त कर ले।
निष्कर्ष
इस प्रकार Central Sector Scholarship 2023-24 के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते है।
Iske pese kab aate he