Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Business Ideas In Hindi: शुरुआत करते ही इनकम 50-60 हज़ार रु. महीना

Updated On:
Best Business Ideas In Hindi
---Advertisement---

दोस्तों आज हम बडे हाई लेवल के बिजनेस के बारे में बात नही करके कुछ खास ऐसे Best Business Ideas In Hindi के बारें में बात करेंगे जो कि एक आम बेरोजगार इंसान (महिला/पुरुष) भी नौकरी करने के बजाय थोडा बहुत पैसा लगा कर ।

अच्छी मेहनत और लगन से 50,000/-60,000/रु. महीना कमा सकता है ।

और अपने घर परिवार के भरण-पोषण के साथ-साथ उसके जीवन के सपने भी पुरे कर सकता है।

क्या आप भी चाहते है कि कम इन्वेस्टमेंट में कोई ऐसा Best Business किया जाय जो कि बिना उतार – चढाव कें निरन्तर चलता रहे ?

जी हाँ ! बिल्कुल यह हो सकता है , तो आइए जानते है विस्तार से Best Business Ideas के बारें में

12 महीने चलने वाले बिजनेस | Business Ideas In Hindi

1.चाय – नाश्ता सेन्टर / रेहडी

यह छोटे – बडे कस्बो सें लगाकर बडें महानगरों में मुख्यत: बस स्टैण्ड , कारखानों , अस्पताल , जैसी जगह पर रेहडी लगाकर या रेस्टोरेंट के रुप बडें स्तर पर शुरू किया जा सकता है।

चाय नाश्ते के आलावा स्पेशल चाट-पकोडा , फास्ट फूड , जूस , मौसम के अनुसार पकवान

लागत खर्च 10 हजार से लगाकर एक डेढ लाख रू तक यह आपके उपर निर्भर करता है ।

आप जो भी सर्विस उपलब्ध करवायेंगे उसकी क्वॉलिटी और स्वाद का भी ध्यान में रखना होगा।

इनकम अनुमानित 40,000/-50,000 हजार महीना यह आपके कार्य व्यवहार , व्यवसाय की जगह , कें हिसाब से

2.CSC कॉमन सर्विस सेन्टर
जरूरत :-

  • अच्छा कम्प्यूटर/ Laptop
  • इन्टरनेट कनेक्टिविटी
  • फोटोकॉपी मशीन
  • अन्य : प्रिन्टर , फिंगर स्कैनर
    मार्केट में अच्छी जगह पर दुकान खुद की या किराये पर ।

जानकारी :-

  • बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी।

कार्य :-

  • सभी केन्द्र व राज्य सरकार की भर्ती , व योजनाओ के ऑनलाइन एप्लीकेशन फाॅर्म भरना।
  • पेमेंट लेन-देन (आधार कार्ड से भुगतान)
  • रिचार्ज
  • पेन कार्ड , राशन कार्ड , आवेदन।
  • ऑनलाइन सभी कार्य।

3. रोजगारनुमख प्रशिक्षण केंद्र :-
महंगाई के दौर में (स्टूडेंट्स ,महिला/पुरुष) हर इंसान को अपने दैनिक जीवन के कार्यो के साथ – साथ अपनी जरूरते पुरी करने के लिए पार्ट टाइम फुलटाइम जाॅब करके आत्मनिर्भर बनना चाहता है।
ऐसे में आप निम्नलिखित में से संस्थान खोलकर ट्रेनिंग दे सकते है ।

  • मोटर ड्राइविंग ।
  • मोबाईल फोन रिपेयरिंग ।
  • हाउस वायरिंग।
  • कूकिगं , मेहन्दी डिजाइन , मेक – अप कला
  • सिलाई ।
  • ट्यूशन , कोचिंग क्लासेस ।
  • बेसिक कम्प्यूटर कोर्सेज ।

इत्यादी।

4.Courier Company Outlet खोलना ।

कुरियर कम्पनी जैसे Delhivery, Ecom Express, Xpressbees, Blue dart जैसी कई सारी कम्पनिया है जो हर City में कम्पनी के नियम व शर्तो के अधीन डिस्ट्रीब्यूटर ऐजेन्सी प्रदान करती है ।

जिससे सम्पर्क करके डिस्ट्रीब्यूटर आउटलेट खोल सकते है।
जिसका का काम होता है बाहर से आने वाले प्रोडक्ट को मंगाने वाले व्यक्ति तक पहुंचाना ।

भेजे जाने वाले पार्सल को भेजने वाले व्यक्ति से उठाकर कम्पनी के पिक-वाहन में रखना ।
इसमें प्रति पार्सल पर कमीशन आपको दिया जायेगा।

5. प्रीवेंडिंग शूटिंग व फोटो स्टूडियो
अगर आपको में फोटोग्राफी और विडिओ शूटिंग आती है तो फोटो स्टूडियो खोल कर शुरुआत कर सकते है।

आजकल जैसे-जैसे प्रीवेंडिंग शूटिंग क्रेज बढ़ रहा है वैसे-वैसे व्यापार के अवसर बढना भी स्वभाविक है।

फोटोग्राफर की जरूरत शादी-ब्याह , धार्मिक अनुष्ठान , रीति-रिवाज हर छोटे बडें फंक्शन में होती है।

एक बार शुरुआत गाँव से करोगे लेकिन जैसे-जैसे काम करते जाओगें वैसे-वैसे काम दायरा भी बढ़ता जायेगा और इनकम भी ।

6.टेन्ट ,लाईट डेकोरेशन साउड सिस्टम और केटरिंग :-
कोई लिमिट नही है, सामान बढाते जाओ और पैसे कमाते रहो ।
हालांकि यह सिजनेबल धन्धा फिर भी सालभर की अच्छी इनकम कर सकते है।

Conclusion :-

उम्मीद करते है कि Best Business Ideas का आर्टिकल पसंद आया होगा।

अगर पसंद आया हो तो शेयर , कमेंट करें ।


Harish Katara

हरिश कटारा , राजस्थान डूंगरपुर जिले के निवासी इस ब्लॉग के लेखक व फाउंडर है, जो सभी सरकारी योजनाओ और नौकरी से जुड़ी जानकारी पर आर्टिकल लिखते हैं। उनका उद्देश्य अपने आर्टिकल के माध्यम से विजिटर को नई नौकरियों और सरकारी योजनाओ के बेहतर अवसरों की जानकारी सरल और रोचक तरीके से प्रदान करना हैं।”

---Advertisement---

Related Post

Junior Assistant Vacancy 2024 UP

Junior assistant vacancy 2024 UP : यूपी में निकली 2700 से अधिक पदों पर भर्ती।

12वीं पास सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे इच्छुक उम्मीदवारो के लिए Junior Assistant Vacancy 2024 UP (कनिष्ठ सहायक) बनने का सुनहरा मौका है ...

|
Bstc Form Date 2024 Rajasthan

Bstc Form Date 2024 Rajasthan यहां देखें , अब VMOU करवायेंगा परीक्षा

bstc form date 2024 Rajasthan का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त हो गया है।जी हां राजस्थान में दो ...

|
Junior Engineer Bharti 2024

Junior Engineer Bharti 2024 के UPSSSC ने 4016 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु।

Junior Engineer Bharti 2024 की खबर है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) Junior Engineer Bharti का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओ ...

|
Madras high court recruitment 2024 Notification

Madras High Court Recruitment 2024 Notification Released , 2329 पदों पर भर्ती होगी भर्ती ।

Madras High Court ने ऑफिस अटेंडेंट, प्रोसेस सर्वर, सफाई कर्मचारी, वॉचमैन, ड्राइवर और अन्य के विभिन्न जिलों में कुल 2329 रिक्त पदों पर भर्ती ...

|

Leave a Comment