सभी युवाओं के लिए जो dsssb.delhi.gov.in Current Vacancy 2024 की तलाश कर रहे हैं उनके लिए दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली सरकार के अधीन विभिन्न विभागों/स्थानीय/स्वायत्त निकायों के अंतर्गत
पीजीटी, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर, लेबोरेटरी असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, केयर टेकर, डायटिशियन, प्रोटेक्शन ऑफिसर, लेबर ऑफिसर, सहित अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है।
इस आर्टिकल में हम dsssb.delhi.gov.in Current Vacancy 2024 की जानकारी लेकर आए हैं , जहां अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार अप्लाई किया जा सकता है।
इसके लिए आवेदन 19 अप्रैल 2024 तक किए जा सकते हैं। आवेदन अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (DSSSB) की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर करना है।
dsssb.delhi.gov.in Current Vacancy 2024
दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली सरकार के अधीन विभिन्न विभागों/स्थानीय/स्वायत्त निकायों के अंतर्गत रिक्त पदों को भरने के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किये है जो निम्नलिखित है:-
1. Assistant Sanitary Inspector, PGT, Veterinary and Livestock Inspector,अन्य सहित कुल 1499 पद ।
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड (Dsssb) की ओर से पीजीटी, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर, लेबोरेटरी असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, केयर टेकर, डायटिशियन, प्रोटेक्शन ऑफिसर, लेबर ऑफिसर, सहित अन्य कुल 1499 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
बोर्ड ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती से जुड़ी जनकारी पदों का वर्गवार विवरण, सैलेबस के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन 19 मार्च से 17 अप्रेल 2024 तक किए जा सकेंगे।
शैक्षणिक योग्यता पदों के मुताबिक दसवीं से ग्रेजुएशन तक तय की गई है।
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा।
वहीं आयु सीमा भी 18 से 27 साल के मध्य तय की गई है।
2. dsssb.delhi.gov.in Current Vacancy 2024, 414 पदों पर निकली भर्ती,
दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने दिल्ली सरकार एक ओर भर्ती Notifications No 6/24 जारी किया है। इसके करीब 414 मल्टी टास्किंग स्टाफ, असिस्टेंट और मेडिकल पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
शैक्षणिक योग्यता पदों के मुताबिक दसवीं से ग्रेजुएशन तक तय की गई है।
इसके लिए आवेदन 21 मार्च से 19 अप्रैल 2024 तक किए जा सकते हैं।
आवेदन DSSSB की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर करना है।
3. dsssb.delhi.gov.in Current Vacancy 2024,Process Server, Peon/Orderly/ Dak Peon के 102 पद ।
बोर्ड ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन से करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध Advertisement No. 6/24 पर अपनी शैक्षणिक योग्यता , आयु , सैलेबस की जांच कर सकते हैं।
आवेदन 20 मार्च से 18 अप्रेल 2024 तक किए जा सकेंगे।
शैक्षणिक योग्यता: Process Server पद के लिए 10वीं या 12वीं पास साथ में ड्राइविंग लाइसेंस
दो साल का ड्राइविंग अनुभव ।
Peon/Orderly/ Dak Peon के लिए 10वीं पास।