स्टेनेग्राफर व जूनियर असिस्टेंट भर्ती : IGNOU Vacancy 2023

By Harish Katara

Updated on:

IGNOU Vacancy 2023
---Advertisement---

इंद्रा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी(IGNOU) ने योग्य उम्मीदवारों से Junior Assistant Cum Typist और Stenographer के Non Teaching पदो की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है।
नीचे दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर जाकर Online Application From Apply कर सकते है, विज्ञापन के अनुसार अधिसू IGNOU Vacancy 2023 चित कुल पद 102 है,और इसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है।
इसलिए अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर इग्नू की वेबसाइट http://recruitment.nta.nic.ni/ और www.ignu.ac.in पर चेक करते रहे।
विस्तृत जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े

IGNOU Vacancy 2023 Category-Wise

Category Junior Assistant Cum Typist Stenographer
UR 19 23
SC 08 07
ST 04 03
OBC 14 14
EWS 05 05
कुल पदो की संख्या 50 52

Qualifications For ‘IGNOU Vacancy 2023 Notification’ Post |Junior Assistant Cum Typist And Stenographer In Hindi

  1. Junior Assistant Cum Typist
  • 10+2 या समकक्ष।
  • कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 40 शब्द, प्रति मिनट और हिंदी में 35 शब्द, प्रति मिनट की गति के साथ टाइपिंग टेस्ट।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, से स्नातक की डिग्री।
  1. Stenographer
  • 10+2 या समकक्ष।
  • कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 40 शब्द, प्रति मिनट और हिंदी में 35 शब्द, प्रति मिनट की गति के साथ टाइपिंग टेस्ट।
  • आशुलिपि परीक्षण 80 शब्द प्रति मिनट।

IGNOU Non Teaching Staff (JAT & Stenographer) | Salary

Junior Assistant Cum Typist (JAT) पदो पर चयनित होने वाले अभ्यर्थीयो को 19,000 रुपये से लेकर 63,200

और Stenographer को 25,500 से 81,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।

Age limit (साल में)

जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए आयु 18-27 और Stenographer के लिए 18-30 वर्ष है।

IGNOU Vacancy 2023 Non Teaching Staff Junior Assistant Cum Typist & Stenographer के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
  1. Tier (जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के पद के लिए )

NTA द्वारा द्विभाषी (हिंदी/ENGLISH) में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी।

SectionSubjectsMarks
Tier-1Section-1Mathematical Abilities30
संयुक्त ExamSection-2Reasoning And General Intelligent30
(JAT & Stenographer)Section-3Hindi/English Language And Comprehension30
के लिएSection-4General Awareness30
Section-5Computer Knowledge Module30

CBT के आधार पर, योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या को रिक्तियों की संख्या से दस गुना रखते हुए मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

Tier 2 (जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पद के लिए)

  1. Tier 1 के CBT में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को कौशल (Typing) टेस्ट से गुजरना होगा जो हिंदी या English भाषा का होगा और न्यूनतम योग्यता English में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से प्राप्त करनी होगी।

Tier 3 (स्टेनोग्राफर पद के लिए)

  1. सीबीटी टियर 1 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को कौशल (Stenografy & Typing) परीक्षा से गुजरना होगा जो हिंदी या अंग्रेजी भाषा में होगी और उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम योग्यता निम्न प्रकार है।
  • Stenografy Test @ 80 w.p.m
  • 2 Typing Test क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम योग्यता स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट English और 35 शब्द प्रति मिनट हिन्दी होगी
Application Fee And Important Date:
आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करना 1 दिसंबर 2023 से 21 दिसंबर रात 11:59 PM तक
क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट-बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 21 दिसम्बर 11:59 PM तक
आवेदन के विवरण में सुधार केवल वेबसाइट पर ही किया जा सकेगा। 22 दिसंबर 2023 से 25 दिसंबर 2023
Issue Of Hall Ticket/Downloading Of Admit Card From NTA Website As Per NTA Schedule
परिक्षा कि दिनांक (IGNOU Vacancy 2023 Exam Date) बाद में वेबसाइट के माध्यम से घोषित कि जाएगी
परीक्षा की अवधि (Duration Of Examination) As Indicatad On The Admit Card
परीक्षा का समय (Timing Of Examination) As Indicatad On The Admit Card
Centre Of Examination As Indicatad On The Admit Card
Website Apply Online Click Here

IGNU Non Teaching Staff Notification 2023

Related Post

Bstc Form Date 2024 Rajasthan यहां देखें , अब VMOU करवायेंगा परीक्षा

bstc form date 2024 Rajasthan का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त हो गया है।जी हां राजस्थान में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम  ...

Junior Engineer Bharti 2024 के UPSSSC ने 4016 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु।

Junior Engineer Bharti 2024 की खबर है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) Junior Engineer Bharti का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओ के लिए जिन्होंने सिविल ...

Madras High Court Recruitment 2024 Notification Released , 2329 पदों पर भर्ती होगी भर्ती ।

Madras High Court ने ऑफिस अटेंडेंट, प्रोसेस सर्वर, सफाई कर्मचारी, वॉचमैन, ड्राइवर और अन्य के विभिन्न जिलों में कुल 2329 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Madras High ...

TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024 Last Date 15 मई तक होगें आवेदन।

TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024 Last Date 29 अप्रैल थी जो कि अब 15 मई तक बढ़ा दिए गई है ,ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित उम्मीदवारों को ...

Leave a Comment