Junior Engineer Bharti 2024 के UPSSSC ने 4016 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु।

By Harish Katara

Published on:

Junior Engineer Bharti 2024
---Advertisement---

Junior Engineer Bharti 2024 की खबर है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) Junior Engineer Bharti का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओ के लिए जिन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कर रखा है और प्रारंभिक आर्हता परीक्षा-2023 (PET-2023) में शामिल हुए है।

उनके लिए यूपी सरकार के अधीन विभिन्न विभागो में जूनियर इंजीनियर (Civil) के 4016 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है।

जिसका नोटिफिकेशन दिनांक 7 मार्च को जारी कर दिया गया था , लेकिन ऑनलाइन आवेदन 7 मई से शुरु हुए है जो Last Date 7 जून 2024 तक Junior Engineer Bharti 2024 के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी UPSSSC की Official Website upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

UPSSSC JE Vacancy 2024 Notification

भर्ती बोर्ड   उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
Notification जारी  07 मार्च 2024
पद का नाम  जूनियर इंजीनियर 
Total Vacancy  4016
Online Application Form Start  07 मई 2024
Application From Last Date  07 जून 2024
Notification Pdf  देखे
ऑफिशियल वेबसाइट  upsssc.gov.in
Job Location  Uttar Pradesh,  Inda

Junior Engineer Bharti 2024 के पदों का विवरण

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा यूपी सरकार के विभिन्न विभागो में जूनियर इंजीनियर (Civil) के 4016 रिक्त पदों लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

इनमें सामान्य 1522 पद , SC 779 पद , ST 38 , OBC 1362 पद , और आर्थिक पिछडा वर्ग के लिए (EWS) 315 पद रखे गए है।

Junior Engineer Bharti 2024 UPSSSC Salary


जो उम्मीदवार UPSSSC की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक पास करके जूनियर इंजीनियर पदों पर नियुक्त होते हैं उनको जूनियर इंजीनियरों के लिए वेतन संरचना 7वें वेतन आयोग के स्केल के अनुरूप मासिक वेतन 9300/- रुपये से लेकर 34800/- रुपये दिया जायेगा।
वेतन के अलावा, चयनित उम्मीदवारों को 4200/- रुपये का मासिक वेतन ग्रेड और पूरक भत्ते मिलेगें।

जूनियर इंजीनियर (Civil) | Junior Engineer Bharti 2024 Eligibility

शैक्षणिक योग्यता:

उत्तर प्रदेश , के सरकारी विभागो में Junior Engineer (Civil) के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी की निम्नलिखित अर्हताएं होनी आवश्यक हैं।

  • माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई परीक्षा अवश्य उत्तीर्ण किया हो
  • प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से Civil Engineering में तीन वर्षीय डिप्लोमा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई योग्यता।
  • और प्रारम्भिक आर्हता परिक्षा (PET-2023) अनिवार्य है।

आयु सीमा:

Junior Engineer Bharti 2024 हेतु अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18/21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और ऐसी अन्य श्रेणीयों के लिए अधिकतम आयु सीमा में यूपी सरकार के नियमानुसार छूट दी जायेगी।

आवेदन शुल्क:

Junior Engineer (Civil) के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से आवेदन के स्तर पर ऑनलाइन आवेदन हेतु मात्र 25 रु. ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क ही लिया जाएगा ।
मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किये जाने की दशा में शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क अलग से देय होगा ।
जिसका भुगतान मुख्य परीक्षा हेतु Admit Card डाउनलोड करने से पूर्व किया जाना होगा।

Junior Engineer (Civil) के लिए आवेदन कैसे करें?

  • Junior Engineer (Civil) ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रणाली (Online Application System) लागू है।
    अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
  • प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 (Preliminary Eligibility Test-P.E.T.-2023) के अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.E.T. Registration Number) प्रमाणीकरण हेतु दो विकल्प उपलब्ध कराये गये हैं-
  • व्यक्तिगत विवरण के साथ (Through Personal Details)- अभ्यर्थी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 के रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.Ε.Τ. Registration Number), जन्मतिथि, लिंग, उत्तर प्रदेश का निवासी होने सम्बन्धी विवरण (Domicile) व श्रेणी (Category) सम्बन्धी विवरण भरकर आवेदन हेतु लॉगिन कर सकते हैं।
  • O.T.P. के माध्यम से (Through O.T.P.)- अभ्यर्थी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 के रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.E.T. Registration Number) के सापेक्ष दर्ज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर / ईमेल पर प्रेषित किये गये O.T.P. के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं।
  • लॉगिन करने के उपरान्त इस भाग में अभ्यर्थी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 के आवेदन अथवा अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.E.T. Registration Number) जेनरेट करने हेतु आवेदन में दर्ज की गयी अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं जैसे- नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, उत्तर प्रदेश का निवासी होने सम्बन्धी विवरण, श्रेणी, EWS, क्षैतिज आरक्षण से संबन्धित विवरण, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सम्पर्क हेतु मोबाइल नंबर, ईमेल आदि विवरण स्वतः प्रदर्शित होंगे।
  • इस भाग में अभ्यर्थी को विज्ञापन में प्रकाशित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) से सम्बन्धित विवरण भरना होगा।
    अभ्यर्थी द्वारा शैक्षिक योग्यता धारण करने के संबन्ध में Yes/No विकल्प का चयन करने के उपरान्त बोर्ड/संस्था/ विश्वविद्यालय का नाम, उत्तीर्ण करने का वर्ष, सर्टिफिकेट / रोल नं०, अर्हता सम्बन्धी प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि तथा प्राप्तांक संबन्धी विवरण आदि अंकित किया जाना होगा।
  • अभ्यर्थी को उपर्युक्त सूचनाएं भरने के पश्चात रजिस्ट्रेशन पेज पर नीचे की ओर “Enter Verification Code” में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड की प्रविष्टि करने के पश्चात “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा।
    फार्म सबमिट होते ही “अभ्यर्थी का आवेदन पत्र” प्रदर्शित होगा, जिसमें 11 अंको का रजिस्ट्रेशन नम्बर सहित अन्य विवरण होगा।
  • अभ्यर्थी इसकी एक प्रति मुद्रित कर अपने पास सुरक्षित रखें, जिसे आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत करना होगा।
  • फोटो तथा हस्ताक्षर (Photo and Signature)- इस भाग में अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2023 के आवेदन अथवा अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.E.T. Registration Number) जेनरेट करने हेतु आवेदन में अपलोड की गयी फोटो तथा हस्ताक्षर स्वतः प्रदर्शित होगा । अभ्यर्थी द्वारा इसमें कोई संशोधन अथवा परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
    अभ्यर्थी, फोटो तथा हस्ताक्षर View करने के उपरान्त “Continue” बटन को क्लिक करते ही अगले पृष्ठ पर चले जायेंगे।
  • अन्य विवरण (Other Details)- इस भाग में अभ्यर्थी को अधिमानी अर्हता (यदि कोई हो तो) के संबन्ध में Yes / No में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
    इस भाग में अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 के आवेदन अथवा अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.E.T. Registration Number) जेनरेट करने हेतु आवेदन में दर्ज किया गया स्थायी व पत्राचार का पता भी स्वतः प्रदर्शित होगा।
  • फीस का भुगतान एवं समायोजन तथा एप्लीकेशन फार्म सबमिशन (Fee Payment and Reconciliation & Application Form Submission)
  • अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card, Internet Banking, UPI या SBI के ई-चालान के माध्यम से वेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये तत्काल कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान नहीं किया जा सकता।
    शुल्क का सफल भुगतान होते ही Payment Acknowledgment Receipt (PAR) Generate होगी जिसमें Payment का विवरण अंकित होगा।
  • इस पर नीचे की ओर बाई तरफ प्रिंट बटन को क्लिक कर अभ्यर्थी Payment Acknowledgment Receipt (PAR) को प्रिंट कर सकता है।
    इसी पृष्ठ पर दाहिनी तरफ Proceed For Final Submission बटन को क्लिक कर अभ्यर्थी अपना फार्म अन्तिम रूप से Submit करते हुए उसका एक Printout भी ले सकता है।

Related Post

Bstc Form Date 2024 Rajasthan यहां देखें , अब VMOU करवायेंगा परीक्षा

bstc form date 2024 Rajasthan का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त हो गया है।जी हां राजस्थान में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम  ...

Madras High Court Recruitment 2024 Notification Released , 2329 पदों पर भर्ती होगी भर्ती ।

Madras High Court ने ऑफिस अटेंडेंट, प्रोसेस सर्वर, सफाई कर्मचारी, वॉचमैन, ड्राइवर और अन्य के विभिन्न जिलों में कुल 2329 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Madras High ...

TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024 Last Date 15 मई तक होगें आवेदन।

TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024 Last Date 29 अप्रैल थी जो कि अब 15 मई तक बढ़ा दिए गई है ,ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित उम्मीदवारों को ...

कृषि विभाग JOB UP 2024, Agriculture Technical Assistant के 3446 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हुए शुरु।

कृषि विभाग JOB UP 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे खासकर उन बेरोजगार युवाओ के लिए जिन्होंने कृषि में स्नातक डिग्री कर रखी है और प्रारंभिक आर्हता परीक्षा-2023 ...

Leave a Comment