पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती 2024, 209 पदों पर महिला एवं बाल विकास विभाग में भर्ती

By Harish Katara

Updated on:

पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती 2024
---Advertisement---

महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान में 209 पदों के पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती 2024 लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है।

ऑनलाइन आवेदन दिनांक 21.02.2024 से केवल CTET-2022 (समान पात्रता परीक्षा) में सम्मिलित महिला अभ्यर्थी कर सकते है।

पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती 2024 पदों का विवरण

महिला पर्यवेक्षक ( Mahila supervisor ) के कुल पद 209 में से गैर अनुसूचित (Non Tsp) के 164 , और अनुसूचित ( Tsp) के 45 पद है।

महिला सुपरवाइजर योग्यता | पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती 2024

(i) भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री ।

और

(ii) कंप्यूटर शिक्षा में निम्नलिखित में से कोई एक या उच्च योग्यता होना:-

विभाग के नियंत्रण में डीओईएसीसी द्वारा संचालित “0 लेवल” या उच्च स्तरीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम


या

NIELIT, नई दिल्ली द्वारा कंप्यूटर अवधारणा पर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम।

या

राष्ट्रीय/राज्य परिषद या व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत आयोजित कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए)/दिनांक तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (डीपीसीएस) प्रमाण पत्र।

या

भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र।

या

देश में किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से वरिष्ठ माध्यमिक प्रमाणपत्र, एक विषय के रूप में कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर एप्लीकेशन के साथ।

या

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

या

“राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा संचालित सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (आरएससीआईटी)।

(iii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती 2024 आयु-सीमा

विभागीय नियमों में उल्लेखित आवेदन करने की अंतिम तिथि के पश्चात् आने वाली आगामी जनवरी की प्रथम दिनांक से आयु की गणना के प्रावधान अनुसार आवेदक दिनांक 01.01.2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो।

“जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिये भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जावेगा, किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नही दी जावेगी।”

स्पष्टीकरणः:-बोर्ड द्वारा पूर्व में पर्यवेक्षक (महिला) भर्ती 2015 में आयु की गणना 01.01.2016 को गई थी, इसके बाद भर्ती नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अब अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी।

राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 23.09.2022 द्वारा विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन कर आयु सीमा में छूट दी है।

उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी:-

1. अधिकतम आयु सीमा में (क) सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।

(ख) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की

महिला अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान की मूल निवासी है, के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।

पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती 2024 एप्लीकेशन फाॅर्म फीस

पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाईन जमा करवाना होगा ।

(क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए – रूपये 600/-

(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु – रूपये 400/-

(ग) समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु-रूपये 400/-

महिला सुपरवाइजर सैलरी

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार पर्यवेक्षक (महिला) पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल 07 निर्धारित किया गया है।
परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।

सीधी भर्ती द्वारा सेवा में नियुक्त परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु (Trainee) को परिवीक्षा की अवधि के दौरान मासिक नियत पारिश्रमिक ऐसी दरों पर संदत्त किया जायेगा जो सरकार द्वारा समय-समय पर नियत की जावे।

पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती 2024 Important Date और लिंक


ऑनलाइन आवेदन शुरू – 21.02.2024
पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती 2024 Last Date – 21.03.2024
ऑफिशियल वेबसाइट –https://rsmssb.rajasthan.gov.in

Related Post

Bstc Form Date 2024 Rajasthan यहां देखें , अब VMOU करवायेंगा परीक्षा

bstc form date 2024 Rajasthan का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त हो गया है।जी हां राजस्थान में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम  ...

Junior Engineer Bharti 2024 के UPSSSC ने 4016 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु।

Junior Engineer Bharti 2024 की खबर है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) Junior Engineer Bharti का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओ के लिए जिन्होंने सिविल ...

Madras High Court Recruitment 2024 Notification Released , 2329 पदों पर भर्ती होगी भर्ती ।

Madras High Court ने ऑफिस अटेंडेंट, प्रोसेस सर्वर, सफाई कर्मचारी, वॉचमैन, ड्राइवर और अन्य के विभिन्न जिलों में कुल 2329 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Madras High ...

TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024 Last Date 15 मई तक होगें आवेदन।

TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024 Last Date 29 अप्रैल थी जो कि अब 15 मई तक बढ़ा दिए गई है ,ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित उम्मीदवारों को ...

Leave a Comment