SSC 12th pass vacancy 2024 : 3712 पदों पर LDC , Data Entry Operator भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी।

By Harish Katara

Updated on:

SSC 12th pass vacancy 2024
---Advertisement---

सरकार नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओ के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने केन्द्र सरकार के मंत्रालयों विभागो और सगंठनो में 12 वीं पास (SSC 12th pass vacancy 2024) योग्यता वाले LDC, Data Entry Operator, Data Entry Operator grade-A के 3712 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त Higer Secondary (10+2) Level Exam नोटिफिकेशन जारी किया है।

दिनांक 08-04-2024 से ऑनलाइन फार्म शुरू हो गये है , Last Date 07 अप्रैल 2024 है।

SSC 12th pass vacancy 2024 के लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी SSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

SSC CHSL Exam 2024 के सैलेबस, आवेदन शुल्क , योग्यता , Salary की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढें और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

SSC 12th pass vacancy 2024 Details

SSC 12th pass vacancy 2024 Data Entry Operator , Data Entry Operator grade-A , LDC और Assistant के कुल 3712 है।

SSC chsl 2024 qualification | शैक्षणिक योग्यता

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय में Data Entry Operator / Data Entry Operator grade-A के लिए: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित विषय के साथ विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष।

LDC और /Data Entry Operator grade-A के लिए ( उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय में Data Entry Operator को छोड़कर): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

वे उम्मीदवार जो अपनी 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, हालांकि उनके पास कटऑफ तिथि यानी 01-08-2024 को या उससे पहले आवश्यक योग्यता होनी चाहिए।

SSC chsl 2024 Age Limit

आयु गणना के लिए महत्वपूर्ण तिथि 01-08-2024 निर्धारित की गई है।

पदों के लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष है, अर्थात 02-08-1997 से पहले और 01-08-2006 के

बाद पैदा न हुए उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

विभिन्न श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।

SSC chsl Salary Per Month

लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA): वेतन स्तर-2 (रु. 19,900-63,200)

डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): वेतन लेवल-4 (25,500-81,100 रुपये) और लेवल-5 (29,200-92,300 रुपये)।

डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड-A : वेतन लेवल-4 (25,500-81,100 रुपये)।

SSC chsl Application Fee|आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 100/- रुपए का भुगतान करना होगा।

महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।

उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 08-05-2024 (23:00 बजे) तक किया जा सकता है।

SSC chsl Application Form 2024 Apply Online| आवेदन कैसे करे

सभी उम्मीदवार जो SSC 12th pass vacancy 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं और जिन्होंने नई वेबसाइट (https://ssc.gov.in) पर अपना वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) जनरेट नहीं किया है, उन्हें ऐसा करना होगा क्योंकि पुरानी वेबसाइट (https://ssc.nic.in) पर पहले से जनरेट किया गया OTR नई वेबसाइट के लिए कार्यात्मक नहीं होगा।

OTR के बाद, उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

एक बार नई वेबसाइट पर OTR जनरेट हो जाने के बाद, यह नई वेबसाइट पर आवेदन की जाने वाली सभी परीक्षाओं के लिए वैध बना रहेगा।

आवेदन केवल SSC मुख्यालय की वेबसाइट यानी https://ssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जमा किए जाने चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को पूर्वावलोकन/प्रिंट विकल्प के माध्यम से जांच करनी चाहिए कि उन्होंने फॉर्म के प्रत्येक क्षेत्र में सही विवरण भरा है।

उम्मीदवारों को अपने हित में सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से बहुत पहले ऑनलाइन आवेदन जमा करें और अंतिम तिथि तक इंतजार न करें ताकि अंतिम दिनों के दौरान वेबसाइट पर भारी लोड के कारण एसएससी वेबसाइट पर लॉग इन करने में विफलता/अक्षमता की संभावना से बचा जा सके।

Related Post

Bstc Form Date 2024 Rajasthan यहां देखें , अब VMOU करवायेंगा परीक्षा

bstc form date 2024 Rajasthan का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त हो गया है।जी हां राजस्थान में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम  ...

Junior Engineer Bharti 2024 के UPSSSC ने 4016 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु।

Junior Engineer Bharti 2024 की खबर है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) Junior Engineer Bharti का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओ के लिए जिन्होंने सिविल ...

Madras High Court Recruitment 2024 Notification Released , 2329 पदों पर भर्ती होगी भर्ती ।

Madras High Court ने ऑफिस अटेंडेंट, प्रोसेस सर्वर, सफाई कर्मचारी, वॉचमैन, ड्राइवर और अन्य के विभिन्न जिलों में कुल 2329 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Madras High ...

TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024 Last Date 15 मई तक होगें आवेदन।

TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024 Last Date 29 अप्रैल थी जो कि अब 15 मई तक बढ़ा दिए गई है ,ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित उम्मीदवारों को ...

3 thoughts on “SSC 12th pass vacancy 2024 : 3712 पदों पर LDC , Data Entry Operator भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी।”

Leave a Comment