SSC Gd Constable Bharti 2024 : 26146 पदों के लिए ऑनलाइन फार्म शुरु, Last Date 31 दिसम्बर

By Harish Katara

Updated on:

SSC Gd Constable Bharti 2023-24
---Advertisement---

कर्मचारी चयन आयोग(SSC) की ओर से SSC Gd Constable Exam होने जा रहा है, ऑनलाइन फार्म शुरू हो गये है,Last Date 31 दिसंबर है,
नोटिफिकेशन के अनुसार अधिसूचित एक साथ Gd,CAPFs, SSF, और राईफलमेंन Gd असम राईफल के 26146 पदों पर हो रही बम्पर भर्ती।

SSC Gd Constable Bharti 2024 24 के लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी SSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर आज ही करे ऑनलाइन आवेदन।

GD Constable के सैलेबस, योग्यता, सैलरी जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढें।

भर्ती परिक्षा आयोजनकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामकांस्टेबल जनरल ड्यूटी (Gd)
कुल पदों की संख्या26146
भर्ती परिक्षा नोटिफिकेशन जारी24 नवंबर
Last Date31 दिसंबर
सैलेरीPay Level-3 (21,700-69,100 रु.)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

SSC Gd Constable Bharti 2024

SSC Gd Constable कुल वैकेंसी 26146 है, इनमें से कैटेगरी वाइज 23347 पद पुरुष अभ्यर्थी और 2799 पद महिला अभ्यर्थी के लिए है।
विस्तृत जानकारी हेतु निचे दी गई सारणी देखें।

SSC Gd Constable Male Vacancies

FORCESCSTOBCEWSURTOTAL
BSF7354671028102519565211
CISF15069742196108641519913
CRPF46129468850913142266
SSB1034512594226593
ITBP38030652328512002694
AR1162521562356891448
SSF3316602390222
TOTAL3334235447763257962623347

SSC Gd Constable Female Vacancies

FORCESCSTOBCEWSURTOTAL
BSF13883199181362963
CISF1641032441254761112
CRPF2113104571
SSB161601942
ITBP74549938230495
AR303152142
SSF1162083074
TOTAL40824858437611832799

एसएससी जीडी के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

PHYSICAL STANDARDTEST(PST) PHYSICAL EFFICIENCYTEST(PET)

COMPUTOR BASED EXAMINATION में प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को आयोग(SSC) द्वारा PST/PET के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा सीएपीएफ द्वारा अंतिम रूप दिए गए विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी,

उम्मीदवारों की पात्रता/दस्तावेजों की विस्तृत जांच डीएमई के समय की जाएगी,
इसलिए इस नोटिस में निर्धारित अनुसार अपनी पात्रता को सत्यापित करना उम्मीदवारों की जिम्मेदारी होगी।

CBE/PST/PET के लिए उपस्थित होने से पहले। पीएसटी/पीईटी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पीएसटी/पीईटी के बाद बायोमेट्रिक सत्यापन से गुजरने के लिए कहा जाएगा।

पीएसटी में ऊंचाई, वजन और छाती का माप शामिल होगा (जैसा लागू हो)

PHYSICAL EFFICIENCY TEST

उम्मीदवारों को निम्नलिखित समय सीमा के भीतर दौड़ पूरी करनी होगी।

MALE FEMALE REMARK
24 मिनट में 5 किमी8, 1/2 मिनट में 1.6 किमीलद्दाख क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवारों के अलावा अन्य उम्मीदवारों के लिए।

7 मिनट में 1.6 किमी
5 मिनट में 800 मीटरलद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए।

PHYSICAL STANDARD TEST

SSC Gd Constable पद के लिए शारीरिक मानक इस प्रकार हैं।
लम्बाई
पुरुष : 170 Cms
महिला: 157 Cms

छाती (Chest )
Un-Expended : 80 Cms
Minimum expansion : 5 Cms

SSC Gd New Vacancy 2023 Age limit

1-1-2024 को 18-23 वर्ष उम्मीदवारों का जन्म सामान्यतः 02-01-2001 से पहले और 01-01-2006 के बाद का होना चाहिए।

Nationality/citizenship

उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए।

CAPF और AR में रिक्तियां राज्य/केंद्रशासित प्रदेश/क्षेत्रवार हैं, इसलिए उम्मीदवार को अपने राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के खिलाफ अधिवास/पीसीआर जमा करना होगा।

SSC Gd Constable Bharti 2023-24 Syllabus

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होगा, जिसमें 80 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न की संरचना के अनुसार 2 अंक होंगे।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

PartSubjects Number of questions Maximum Marks
AGeneral Intelligence and Reasoning2040
BGeneral knowledge and General Awareness2040
CElementary Mathematics2040
DHindi/English2040

Application Fee
SSC Gd Constable Bharti 2024:आवेदन शुल्क मात्र 100/- रूपये देय है।

आरक्षण के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व-रिजर्वेशन ईएसएम से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

Related Post

Bstc Form Date 2024 Rajasthan यहां देखें , अब VMOU करवायेंगा परीक्षा

bstc form date 2024 Rajasthan का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त हो गया है।जी हां राजस्थान में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम  ...

Junior Engineer Bharti 2024 के UPSSSC ने 4016 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु।

Junior Engineer Bharti 2024 की खबर है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) Junior Engineer Bharti का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओ के लिए जिन्होंने सिविल ...

Madras High Court Recruitment 2024 Notification Released , 2329 पदों पर भर्ती होगी भर्ती ।

Madras High Court ने ऑफिस अटेंडेंट, प्रोसेस सर्वर, सफाई कर्मचारी, वॉचमैन, ड्राइवर और अन्य के विभिन्न जिलों में कुल 2329 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Madras High ...

TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024 Last Date 15 मई तक होगें आवेदन।

TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024 Last Date 29 अप्रैल थी जो कि अब 15 मई तक बढ़ा दिए गई है ,ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित उम्मीदवारों को ...

Leave a Comment