UPP Police Computor Opretor Syllabus , Eligibility और Salary के बारें मे जानें

By Harish Katara

Updated on:

UPP Police Computer Operator Syllabus
---Advertisement---

UP Police Computer Opretor Vacancy का इंतजार कर रहें , अभ्यर्थी के लिए अच्छी खबर है कि UP Police Computer Operator grade-A के 930 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हुआ है।


जल्द ही Online Application From 7 जनवरी से शुरू होंगें , जो की Last Date 28 जनवरी 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर Apply कर सकेगें ।

UPP Police Computer Operator Syllabus , Eligibility, Salary के बारें विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में दि गई है ।

यूपी पुलिस क्म्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती कैटेगरी वाइज पदों का विवरण

क्र.स.कैटेगरीपदों की संख्या
1अनारक्षित 381
2EWS91
3अन्य पिछडा वर्ग249
4अनुसूचित जाति193
5अनुसूचित जनजाति16
6930

वेतनमान:
कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A के पदो पर वेतनमान पे बैण्ड-5200-20200 ग्रेड पे- 2400 नये वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स रु 25500-81100/ के अन्तर्गत

UPP Police Computer Operator Eligibility:

राष्ट्रीयता-
1.भारत का नागरिक हो ।


2.तिब्बत शरणार्थी हो , जो भारत में स्थायी निवास के लिए 01 जनवरी 1962 से पहले भारत आया हो ।


3.भारत देश का ऐसा व्यक्ति , जिसने भारत में स्थाई निवास करने के लिए पाकिस्तान , म्यांमार , श्रीलंका , या किसी अफ्रीकी देश केनिया , युगांडा और यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ तंजानिया ( पूर्वी तांगानिका और जांजीबार ) से आया हो ।

उपयुक्त श्रेणी (ख) या (ग) के अभ्यर्थी को ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसके पक्ष में राज्य सरकार द्वारा मान्यता का प्रमाण पत्र जारी किया गया हो।
परन्तु यह और कि श्रेणी (ख) के अभ्यर्थी से यह भी उपेक्षा कि जायेगी कि वह पुलिस उप महानिरीक्षक , अधिसूचना शाखा , उत्तर प्रदेश से पात्रता का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें।


परन्तु यह भी की यदी कोई अभ्यर्थी उपर्युक्त श्रेणी (ग) का हो तो पात्रता का प्रमाण पत्र एक वर्ष से अधिक अवधि के लिए जारी नही किया जायेगा और ऐसे अभ्यर्थी को एक वर्ष की अवधि के आगे सेवा में इस शर्त पर रहने दिया जायेगा कि वह भारत की नागरिकता प्राप्त कर लें।


टिप्पणी: ऐसे अभ्यर्थी को जिसके मामले में पात्रता का प्रमाण पत्र आवश्यक हो किन्तु वह न तो जारी किया गया हो न देने से इंकार किया गया हो , किसी परीक्षा में सम्मिलित किया जा सकता है कि आवश्यक प्रमाण पत्र उसके द्वारा निर्धारित समय में प्राप्त कर लिया जाय या उसके पक्ष में जारी कर दिया गया हो।

UPP Police Computer Operator: शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड से इन्टरमीडिएट परीक्षा भौतिक शास्त्र और गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
एवं
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एकीडेटेड इन कम्प्यूटर एण्ड कम्युनिकेशन (DOEACC) विभाग से कम्प्यूटर मे ‘ओ’ लेबल की परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
समकक्षता निर्धारण शासनादेश, दिनांक 05 मई 2022(परिशिष्ट-1) के अनुसार किया जायेगा।
या
प्राविधिक शिक्षा परिषद् , उत्तर प्रदेश से कम्प्यूटर अभियन्त्रण , सूचना प्रोद्योगिक या इलेक्ट्रॉनिक्स अभियन्त्रण में डिप्लोमा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई योग्यता।

आवेदन करते समय अभ्यर्थी को उपेक्षित शैक्षिक योग्यता अवश्य धारित कर लेनी चाहिए तथा उसकी अकं तालिका अथवा प्रमाण-पत्र तत्समय उसके पास उपलब्ध होने चाहिए।
उपेक्षित शैक्षिक आर्हता हेतु परीक्षा में सम्मिलित हुए (Appeared) अथवा सम्मिलित होने वाले (Appearing) अभ्यर्थी पात्र नही होगें।


आवेदन पत्र में प्रदर्शित शैक्षिक आर्हता की यथार्थता , शुद्धता , समकक्षता को सिद्घ करने के लिए अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करने का दायित्व अभ्यर्थी का होगा । इस सम्बंध में बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा।

UPP Police Computer Operator Grade-A Age limit:


भर्ती के लिए आवश्यक है कि :-
अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 28 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्त न की हो ।
अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 01-07-1995 से पहले तथा 01-07-2005 के बाद का नही होना चाहिए।

परन्तु अन्य पिछडा वर्ग ,अनुसूचित जातियों ,अनुसूचित जनजातियों और ऐसी अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों (केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी) के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट एतदर्थ प्रवृत्त शासनादेशो में निहित प्रावधानो के अनुसार अनुमन्य होगी।

UPP Police Computer Operator Syllabus:-

कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाने के पर अभ्यर्थियों के लिए
लिखित परीक्षा व Computer Typing Test में आयोजित कि जायेगी।


लिखित परीक्षा Object Type की ऑनलाइन होगी। परीक्षा दो घंटो की होगी कुल 160 प्रश्न होगें। प्रत्येक प्रश्न 1.25 अंक का होगा। कुल परीक्षा 200 अंको की होगी।
लिखित परीक्षा- (1) सामान्य ज्ञान, (2) मानसिक अभिरुचि (3) तर्क शक्ति एवं (4) कम्प्यूटर विज्ञान से सम्बंधित होगी।


1. सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

सामान्य विज्ञान , भारत का इतिहास , भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था , एवं संस्कृति ,

भारतीय कृषि ,वाणिज्य एवं व्यापार , जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण , भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन ,

उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था ,मानवाधिकार , आन्तरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद , भारत और उसके पड़ोसी देशो के बीच संबंध , राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय ,

राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय संगठन , विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव,साइबर क्राइम ,वस्तु एवं सेवाकर ,पुरस्कार एवं सम्मान ,

देश/राजधानी/मुद्राएं ,महत्वपूर्ण दिवस ,अनुसंधान एवं खोज ,पुस्तक और उनके लेखक , सोशल मीडिया कम्युनिकेशन।

2- मानसिक अभिरुचि ( Mental Aptitude)- Aptitude Towards The Following- निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण:-

Public Interest- जनहित , Law And Order- कानून एवं शांति व्यवस्था , Communal Harmony- साम्प्रदायिक सद् भाव , Crime Control- अपराध नियन्त्रण , Rule Of Law- विधि का शासन ,

Ability Of Adaptability- अनुकूलन की क्षमता , Professional Information (Basic Lavel)- व्यवसायिक सूचना (बेसिक स्तर की) , Police System- पुलिस प्रणाली , Contemporary Police Issue & Law And Order- समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था ,

Interest In Profession- व्यवसाय के प्रति रुचि , Mental Toughness- मानसिक ढृढंता , Sensitivity Towards Minorities And Underprivileged- अल्पसंख्यको एवं अल्पसंख्यक अधिकार वालो के प्रति संवेदनशीलता ,

Gender Sensitivity- लैंगिक संवेदनशीलता।

3. तर्क शक्ति- (Reasoning)-
Analogies- समरूपता , Similarities- समानता , Difference- भिन्नता , Space Visualization- खाली स्थान भरना ,

Problem Solving- समस्या को सुलझाना , Analysis Judgement- विश्लेषण निर्णय , Decision Making- निर्णायक क्षमता , Visual Memory- दृश्य गति ,

Discrimination- विभेदक क्षमता , Observation- पर्यवेक्षण , Relationships- सम्बन्ध , Concepts- अवधारणा , Arithmetical Reasoning- अंकगणितीय तर्क ,

Verbal And Figure Classification- शब्द और आकृति वर्गीकरण , Arithmetical Number Series- अंकगणितीय श्रृंखला संख्या ,

Abilities To Deal With Abstract Idea And Symbols Their Relationships- अमूर्त विचारो व प्रतीको तथा उनके संम्बन्धो से सामंजस्य की क्षमता।

4. Computer since:

Introduce: History, Evolution and Generation of Computer, Organisation of Computer system,

Hardware, Software, Peripheral Device, Algorithm, Flowchart and Number System


Database Management system:
Data Organisation, File management system, Database Concepts,

Relational data model and basic concepts of Database, Popular database Management system- Fox pro and Oracle with SQL etc.


PC Software and office Automation:
Office System and Procedure, the need for office Automation, Electric Capture,

Storage, Graphic and Graphic User Interface,Electronic Data Interchange.


Workplace productivity Tools:
Word processing Tools, Electronic spreadsheet,Electronic presentation tools. Microsoft office (word,excel,powerpoint,access),

Open Office, Using these Tools in English and Official Indian (windows, Unix and uncod fonts), Exchange of files across these platforms.


Computer Networks:
Types of networks, Network topology, Risk assessment and security, measures and security issues, LAN,MAN,WAN.


The Internet:
Working with the internet, uses of the internet , Search Engine, e-mail, e-commerce, e-banking, and e-learning.


Emerging Technologies and web publishing:
Application Software, Computer controlled devices, Artificial intelligence, Mobile Computing,

Green Computing, Operating system- windows, Unix/Linux, Html, Javascript, Banking and e-commerce Application.


Boolean Algebra:
Boolean Operators, Truth Tables, Closure property, Low of Boolean Algebra,

SOP, POS, Karnaugh map, Application of Boolean Logic.


Data structure:
One and two dimensional arrays, Stack and queue.

कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट

लिखित परीक्षा में न्यूनतम चालीस प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। परीक्षा में प्राप्त अको के आधार पर उतनी संख्या में जितनी उपेक्षित हो अभ्यर्थीयो को बुलाया जायेगा ।
कम्प्यूटर टाइपिंग स्पीड हिन्दी में न्यूनतम 25 शब्द और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट होना आवश्यक है। पूर्वोक्त गति के साथ 85 प्रतिशत की शुद्धता पर अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जायेगा। हिन्दी टाइपिंग Unicode inscript की- बोर्ड पर आधारित होगा।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया :-


(1)- अभ्यर्थी को बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर All Notification/Advertisement को क्लिक करना होगा उसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-A के पदो पर सीधी भर्ती – 2023 के लिए Candidates Registration पर क्लिक कर आगे की प्रक्रियाओं को पूर्ण करना होगा।


(2)- सभी अभ्यर्थी आवेदन पत्र के प्रारूप को भरे जाने हेतु वेबसाइट पर दिये गये विस्तृत निर्देशो को भलीभांति समझ लें।और तदनुसार आवेदन करें।


(3)-ऑनलाइन फार्म शुल्क:-
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क 400/₹ (चार सौ रुपए) निर्धारित किया है।


इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन- डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/नेट-बैंकिंग/ U.P.I. के माध्यम से करना होगा।

इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन- डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/नेट-बैंकिंग/ U.P.I. के माध्यम से करना होगा।


(4)- हेल्पलाइन- आवेदन पत्र में आ रही किसी भी समस्या के निराकरण हेतु Helpline Number 044-47749010 जारी किया जा रहा है , जो आवेदन करने की अंतिम तारीख 30-01-2024 तक क्रियाशील रहेगा।

UPP Police Computer Operator grade-A Vacancy Important Date
क्र.स.विवरणतारीख/ Link
1ऑनलाइन आवेदन शुरू 07-01-2024
2ऑनलाइन आवेदन Last Date 28-01-2024
3Official Website https://uppbpb.gov.in

Related Post

Bstc Form Date 2024 Rajasthan यहां देखें , अब VMOU करवायेंगा परीक्षा

bstc form date 2024 Rajasthan का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त हो गया है।जी हां राजस्थान में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम  ...

Junior Engineer Bharti 2024 के UPSSSC ने 4016 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु।

Junior Engineer Bharti 2024 की खबर है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) Junior Engineer Bharti का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओ के लिए जिन्होंने सिविल ...

Madras High Court Recruitment 2024 Notification Released , 2329 पदों पर भर्ती होगी भर्ती ।

Madras High Court ने ऑफिस अटेंडेंट, प्रोसेस सर्वर, सफाई कर्मचारी, वॉचमैन, ड्राइवर और अन्य के विभिन्न जिलों में कुल 2329 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Madras High ...

TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024 Last Date 15 मई तक होगें आवेदन।

TN TRB Assistant Professor Recruitment 2024 Last Date 29 अप्रैल थी जो कि अब 15 मई तक बढ़ा दिए गई है ,ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित उम्मीदवारों को ...

Leave a Comment