कृषि विभाग JOB UP 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे खासकर उन बेरोजगार युवाओ के लिए जिन्होंने कृषि में स्नातक डिग्री कर रखी है और प्रारंभिक आर्हता परीक्षा-2023 (PET-2023) में शामिल हुए है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कृषि निदेशक कृषि विभाग , उत्तर प्रदेश में प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी के 3000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से मांगे गए है भर्ती का नोटिफिकेशन Official Website upsssc.gov.in पर जारी कर दिया गया है।
कृषि विभाग ,उत्तर प्रदेश के द्वारा प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी (Agriculture Technical Assistant) के पदों पर भर्ती अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 मई से प्रारंभ हो चुकी है जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वह अन्तिम तारीख 31 मई तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
पदों का विवरण | कृषि विभाग JOB UP 2024
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा कृषि निदेशक कृषि विभाग , उत्तर प्रदेश में प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी (Agriculture Technical Assistant) के रिक्त पदों लिए 3446 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
इनमें से सामान्य श्रेणी के 1813 पद रखे गए हैं जबकि ईडब्ल्यूएस के 344 पद, अनुसूचित जाति 509 पद, अनुसूचित जनजाति 151 पद, OBC 629 पद, और 689 पद महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित किए गए हैं अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को चेक करें।
कृषि प्राविधिक सहायक योग्यता | Agriculture Technical Assistant Eligibility
कृषि निदेशक कृषि विभाग , उत्तर प्रदेश में प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी (Agriculture Technical Assistant) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था या किसी विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक उपाधि या कृषि में स्नातक उपाधि के समकक्ष यथा- Bsc. (आनर्स) कृषि , Bsc. उद्यान / Bsc. (आनर्स) उद्यान , Bsc. फारेस्ट्री / Bsc. (आनर्स) फारेस्ट्री , B.tech (कृषि अभियंत्रण), कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त Bsc. (गृह विज्ञान)/ कम्युनिटी साइंस में चार वर्षीय उपाधि प्राप्त होना आवश्यक है।
आयु सीमा:
Agriculture Technical Assistant भर्ती हेतु अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष और न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है।
अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और ऐसी अन्य श्रेणीयों के लिए अधिकतम आयु सीमा में यूपी सरकार के नियमानुसार छूट दी जायेगी।
कृषि प्राविधिक सहायक सैलरी | Agriculture t.a. Salary Per Month
कृषि विभाग ,उत्तर प्रदेश के द्वारा प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी (Agriculture Technical Assistant) के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 5200- 20200/- (Grade Pay 2400/-) OR Level-4 Pay Matrix ( 25500- 81100/-) प्रति माह वेतन दिया जाएगा ।
कृषि विभाग JOB UP 2024 चयन प्रक्रिया
Agriculture Technical Assistant पदों के लिए चयन प्रक्रिया में दो चरणो में लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन से होगी उसमें ।
लिखित परीक्षा
मुख्य लिखित परीक्षा 200 अंकों और 2 घंटे की अवधि की वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी।
परीक्षा में चार खंड होंगे: सामान्य बुद्धि परीक्षण, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और अंकगणित, और सामान्य हिंदी।
प्रत्येक अनुभाग में 50 प्रश्न और 50 अंक होंगे।
दस्तावेज़ सत्यापन
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेज़ सत्यापन आयोजित किया जाएगा।
उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, आयु, श्रेणी, निवास आदि से संबंधित अपने मूल दस्तावेज और प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
आवेदन शुल्क
Agriculture Technical Assistant के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से आवेदन के स्तर पर ऑनलाइन आवेदन हेतु मात्र 25 रु. ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क ही लिया जाएगा ।
मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किये जाने की दशा में शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क अलग से देय होगा ।
जिसका भुगतान मुख्य परीक्षा हेतु Admit Card डाउनलोड करने से पूर्व किया जाना होगा।
कृषि विभाग JOB UP 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
UPSSSC Ag ta 2024 ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रणाली (Online Application System) लागू है।
अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
- प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 (Preliminary Eligibility Test-P.E.T.-2023) के अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.E.T. Registration Number) प्रमाणीकरण हेतु दो विकल्प उपलब्ध कराये गये हैं-
व्यक्तिगत विवरण के साथ (Through Personal Details)- अभ्यर्थी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 के रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.Ε.Τ. Registration Number), जन्मतिथि, लिंग, उत्तर प्रदेश का निवासी होने सम्बन्धी विवरण (Domicile) व श्रेणी (Category) सम्बन्धी विवरण भरकर आवेदन हेतु लॉगिन कर सकते हैं।
O.T.P. के माध्यम से (Through O.T.P.)- अभ्यर्थी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 के रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.E.T. Registration Number) के सापेक्ष दर्ज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर / ईमेल पर प्रेषित किये गये O.T.P. के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं। - लॉगिन करने के उपरान्त इस भाग में अभ्यर्थी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 के आवेदन अथवा अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.E.T. Registration Number) जेनरेट करने हेतु आवेदन में दर्ज की गयी अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं जैसे- नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, उत्तर प्रदेश का निवासी होने सम्बन्धी विवरण, श्रेणी, EWS, क्षैतिज आरक्षण से संबन्धित विवरण, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सम्पर्क हेतु मोबाइल नंबर, ईमेल आदि विवरण स्वतः प्रदर्शित होंगे।
- इस भाग में अभ्यर्थी को विज्ञापन में प्रकाशित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) से सम्बन्धित विवरण भरना होगा।
अभ्यर्थी द्वारा शैक्षिक योग्यता धारण करने के संबन्ध में Yes/No विकल्प का चयन करने के उपरान्त बोर्ड/संस्था/ विश्वविद्यालय का नाम, उत्तीर्ण करने का वर्ष, सर्टिफिकेट / रोल नं०, अर्हता सम्बन्धी प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि तथा प्राप्तांक संबन्धी विवरण आदि अंकित किया जाना होगा। - अभ्यर्थी को उपर्युक्त सूचनाएं भरने के पश्चात रजिस्ट्रेशन पेज पर नीचे की ओर “Enter Verification Code” में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड की प्रविष्टि करने के पश्चात “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा।
फार्म सबमिट होते ही “अभ्यर्थी का आवेदन पत्र” प्रदर्शित होगा, जिसमें 11 अंको का रजिस्ट्रेशन नम्बर सहित अन्य विवरण होगा।
अभ्यर्थी इसकी एक प्रति मुद्रित कर अपने पास सुरक्षित रखें, जिसे आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत करना होगा। - फोटो तथा हस्ताक्षर (Photo and Signature)- इस भाग में अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2023 के आवेदन अथवा अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.E.T. Registration Number) जेनरेट करने हेतु आवेदन में अपलोड की गयी फोटो तथा हस्ताक्षर स्वतः प्रदर्शित होगा । अभ्यर्थी द्वारा इसमें कोई संशोधन अथवा परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
अभ्यर्थी, फोटो तथा हस्ताक्षर View करने के उपरान्त “Continue” बटन को क्लिक करते ही अगले पृष्ठ पर चले जायेंगे। - अन्य विवरण (Other Details)- इस भाग में अभ्यर्थी को अधिमानी अर्हता (यदि कोई हो तो) के संबन्ध में Yes / No में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
- इस भाग में अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 के आवेदन अथवा अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.E.T. Registration Number) जेनरेट करने हेतु आवेदन में दर्ज किया गया स्थायी व पत्राचार का पता भी स्वतः प्रदर्शित होगा।
- फीस का भुगतान एवं समायोजन तथा एप्लीकेशन फार्म सबमिशन (Fee Payment and Reconciliation & Application Form Submission)
अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card, Internet Banking, UPI या SBI के ई-चालान के माध्यम से वेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये तत्काल कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान नहीं किया जा सकता।
शुल्क का सफल भुगतान होते ही Payment Acknowledgment Receipt (PAR) Generate होगी जिसमें Payment का विवरण अंकित होगा।
इस पर नीचे की ओर बाई तरफ प्रिंट बटन को क्लिक कर अभ्यर्थी Payment Acknowledgment Receipt (PAR) को प्रिंट कर सकता है। - इसी पृष्ठ पर दाहिनी तरफ Proceed For Final Submission बटन को क्लिक कर अभ्यर्थी अपना फार्म अन्तिम रूप से Submit करते हुए उसका एक Printout भी ले सकता है।
Agriculture